दिल्ली-राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को प्रदर्शन का 69वां दिन है। इस दिन 26 जनवरी को हुए दंगे से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने अब प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। टीकरी और सिंघु समेत दूसरे राज्यों को जोड़ने वाले दिल्ली के बार्डर पर कहीं चौड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं तो कहीं सड़क पर नुकीली कीलें लगाई जा रही हैं। जगह-जगह सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं। पुलिस की कोशिश है कि सिंघु बार्डर पर धरना दे रहे किसान किसी भी हाल में दिल्ली में नहीं घुस सकें। राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर भी सीमेंट कंकरीट (सीसी) की दीवार बना दी गई। कंटेनरों में भी सीमेंट के भारी बैरिकेड रख दिए गए हैं। पुलिस ने यहां पर सीमेंट के बैरिकेड को एकसाथ वेल्ड करवाकर उनके बीच में सीमेंट, रेती-रोड़ी की करीब चार फीट चौड़ी दीवार चिनवा दी है। कंटेनरों का मुंह दिल्ली की ओर करके उसके अंदर भी बैरिकेड रख दिए गए हैं।
इस बीच, टीकरी बार्डर पर स्थित बाजारों में आंदोलनकारियों की दहशत है। वे हाथ में डंडे लिए घूम रहे हैं और स्थानीय लोगों को हमेशा अनहोनी का डर होता है। लेकिन, पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। मुख्य सड़क से सटी गलियों व बाजारों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी जिस तरह से अपनी डयूटी का निर्वहन कर रहे हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाया है कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी