Monday , 6 May 2024

Home » भारत » महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया सेनेटाइजर

महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया सेनेटाइजर

February 2, 2021 8:33 am by: Category: भारत Comments Off on महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया सेनेटाइजर A+ / A-

यवतमाल-महाराष्ट्र के यवतमाल से भारी लावरवाही की खबर सामने आई है। यहां पोलिया की ड्रॉप पिलाने के अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को सेनेटाइजर पिला दिया। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद मामले का खुलासा हुआ। उल्टी-दस्त और घबराहट की शिकायत के बाद देर रात बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टरों की एक टीम गठित कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। यवतमाल के घाटांजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान यह मामला सामने आया। लापरवाही के शिकार माता-पिता कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने पोलियो की दवा के स्थान पर हैंड सेनेटाइजर की दो बूंद पिला दी। ग्रामीण भी तब तो कुछ नहीं समझ सके, लेकिन जब बच्चे बीमार पड़ना शुरू हुए तो मामला सामने आया।

यह पूरा मामला रविवार का है। इसके अगले दिन जब पोलिया अभियान वाली टीम को बताया गया तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने दूसरी बार में पोलिया की दवा पिलाई, लेकिन चिंता बच्चों की बिगड़ती सेहत की है। जो बच्चे बीमार हुए हैं, उनके नाम हैं – गिरम गेदाम, योगश्री गेदाम, हर्ष मेश्राम, भावना अर्के, वेदांत मेश्राम, राधिका मेश्राम, प्राची मेश्राम, माही मेश्राम, तनुज गेदाम, निशा मेश्राम, आस्था मेश्राम।

महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया सेनेटाइजर Reviewed by on . यवतमाल-महाराष्ट्र के यवतमाल से भारी लावरवाही की खबर सामने आई है। यहां पोलिया की ड्रॉप पिलाने के अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को सेनेटाइजर पिला यवतमाल-महाराष्ट्र के यवतमाल से भारी लावरवाही की खबर सामने आई है। यहां पोलिया की ड्रॉप पिलाने के अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को सेनेटाइजर पिला Rating: 0
scroll to top