मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘तेवर’ अभिनेता अर्जुन कपूर को विश्वास है कि उनकी अगली फिल्म ‘की एंड का’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी क्योंकि यह काफी दिलचस्प है।
अर्जुन ने आगामी प्रेम कहानी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आईएएनएस से कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे क्योंकि सही मायने में यह बहुत दिलचस्प है।”
फिल्म निर्देशक आर. बाल्की के साथ काम के बारे में अभिनेता ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बाल्की सर के साथ काम किया। मैंने कई बार उनके साथ बातचीत की है। उन्होंने मेरे काम की सराहना की और मैंने उनके काम की सराहना की।”
फिल्म ‘की एंड का’ में अर्जुन के साथ करीना कपूर नजर आएंगी। वहीं अमिताभ और जया अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। जया को फिल्मों में काफी समय से नहीं देखा गया इसलिए यह फिल्म की चर्चा का विषय है।
इस पर अर्जुन ने कहा, “हर अभिनेता का सपना है कि वह अमिताभ और जया के साथ काम करें और फिल्म में दोनों के साथ काम करने का मेरा सपना पूरा हो गया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”
फिल्म ‘की एंड का’ अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित होगी।