गोवा, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत (ईडीएम) के प्रति झुकाव के कारण अभिनेत्री कृतिका कामरा ने यहां वीएच1 सुपरसोनिक 2015 में हिस्सा लिया।
कृतिका का कहना है कि वह ईडीएम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वह इस शैली का बखूबी प्रयोग भी करती हैं।
कृतिका ने आईएएनएस से कहा, “मैं ईडीएम की प्रशंसक हूं और मैं इस शैली का प्रयोग करती हूं। मैंने मुंबई में आयोजित होने वाले सभी वीएच1 सुपरसोनिकआर्केड में हिस्सा लिया है और मैं यहां वापस हूं और इस बार मैं कंडोलिम की रेत पर हूं। मैं यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ हूं।”
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय संगीत कार्यक्रम 27 दिसंबर से शुरू हुआ।
अभिनेत्री को आखिरी बार छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘रिपोर्टरस’ में देखा गया था। फिलहाल वह शो के आखिरी दिन उत्साहित हैं, उन्होंने कहा, “मैं बुधवार को एक्सवेल के साथ प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हूं।”