मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सेनन को 60वें ब्रिटानिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया था। कृति इससे काफी खुश हैं और उन्होंने इस जीत का जश्न अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनाया।
दिल्ली की रहने वाली कृति ने बताया, “मैं उस दिन से फिल्मफेयर का ख्वाब देख रही थी, जब से मुझे यह एहसास हुआ था कि मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं। यह पुरस्कार न सिर्फ मेरे लिए बल्कि दिल्ली में मेरे सभी दोस्तों और परिवार के लिए भी खास है। इसलिए यह जश्न लंबे समय से बाकी था।”
कृति के दोस्त शुक्रवार के जश्न में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई आए थे। कृति को पिछले महीने फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।