पणजी, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक्स से संबंधित दुष्प्रचार का माकूल जवाब देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मीडिया का एक धड़ा मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को गलत तरीके से पेश कर रहा है।
सिसोदिया ने कहा, “जिन्होंने भी केजरीवाल का वीडियो देखा है, उसने उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वाशिंगटन पोस्ट व सीएनएन हमारा मजाक उड़ा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि भारतीय सेना ने जिस पराक्रम के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया, केंद्र सरकार को उसी पराक्रम के साथ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का जवाब देना चाहिए।”
सिसोदिया ने पणजी में मीडिया के एक कार्यक्रम में कहा, “क्या पाकिस्तान के इस तरह के दुष्प्रचार का प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार से जवाब देने की अपेक्षा करना गलत है?”
सिसोदिया साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गोवा में आप में एक नौकरशाह के शामिल होने के सिलसिले में थे।
उन्होंने कहा, “आज, भारतीय सेना बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में लड़ाई लड़ रही है। वे भारत की रक्षा कर रहे हैं। उन्हीं की बदौलत दिल्ली, गोवा तथा पूरा देश सुरक्षित है।”
सिसोदिया ने कहा, “अगर वे यह सब कर रहे हैं और अपने परिवार से अलग हैं, तो क्या वे इस बात की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं कि पाकिस्तान के आरोपों पर भारत सरकार को जवाब देना चाहिए?”
सिसोदिया ने मीडिया तथा भाजपा पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “हमने क्या कहा है? हमने यही कहा है कि पाकिस्तान भारतीय सेना के बारे में एक दुष्प्रचार कर रहा है, इसलिए इसका जवाब दिया जाना चाहिए।”
सिसोदिया ने कहा, “हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे इस दुष्प्रचार का केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए कहा। मीडिया या भाजपा ने ‘सबूत’ जैसे शब्द को जोड़ दिया।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ‘सबूत’ या ‘वीडियो’ जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया और भाजपा पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उन पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।