तिरुवनंतपुरम, 25 मार्च (आईएएनएस)। ईसा मसीह को गिरफ्तार कर सूली पर चढ़ाए जाने से पहले जेरुसलम में उनके प्रवेश का उत्सव मनाने के लिए केरल में ईसाइयों ने रविवार को ‘पाम संडे’ के रूप में मनाया।
गिरजाघरों में रविवार को खचाखच भीड़ रही और कई जगहों पर श्रद्धालु ताजे कटे ताड़ के पत्ते हाथों में लेकर ईसा मसीह के जेरुसलम में प्रवेश का उत्सव मनाने के लिए सड़कों पर उतरे, जिससे यातायात रुक गया।
बहुत से घरों में चर्च से लाए हुए पत्तों को ईसा मसीह की तस्वीर के सामने लगाया गया और यह क्रिसमस शाम तक ऐसे ही लगे रहेंगे, जिसके बाद उत्सवाग्नि बनाने के लिए इन्हें चर्च को वापस दिया जाएगा।
अब से लेकर एक अप्रैल के पहले रविवार तक अधिक संख्या में लोग इकठ्ठे होंगे, विशेषकर 30 मार्च यानी गुड फ्राइडे को।
केरल की 3.34 करोड़ जनसंख्या में करीब 61.41 लाख ईसाई हैं, जिसमें से 29.94 लाख पुरुष और 31.74 लाख महिलाएं हैं।