लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर ने अपने 18वें जन्मदिन पर ब्वॉयफ्रेंड रैपर टायगा की तरफ से उपहार के रूप में मिली सफेद फरारी का रंग ग्रे करवा दिया है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, इस बात का पता तब चला जब रविवार को केली अपनी पक्की सहेली गायिका पिया मिया को अपनी ब्रांड न्यू ग्रे फरारी में बेवर्ली हिल्स की सैर कराने ले गईं।
केली ने फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह काली पैंट और सफेद क्रॉप के साथ ग्रे ट्रकर हैट और मैचिंग स्नीकर्स पहने हुए हैं।
केली बीते 10 अगस्त को 18 साल की हो गईं और इस खुशी में उनके ब्वॉयफ्रेंड रैपर टायगा ने उन्हें 320,000 डॉलर की फरारी भेंट की।