लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता केविन हार्ट कथित तौर पर कोरियाई कॉमेडी फिल्म ‘एक्ट्रीम जॉब’ की अंग्रेजी रीमेक में नजर आएंगे।
वेरायटी डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनीवर्सल पिक्च र्स और सी जे एंटरटेनमेंट साथ मिलकर इस रीमेक को बनाएंगे और ट्रेसी ओलिवर इस रूपांतरित पटकथा को लिखने का काम कर रही हैं।
सी जे एंटरटेनमेंट इसे डेवलेप और प्रोड्यूस करने का काम अभिनेता केविन हार्ट के प्रोडक्शन बैनर हार्ट बीट प्रोडक्शन बैनर के साथ करेगी।
केविन हार्ट कहते हैं, “हार्ट बीट में हमें हमेशा इस तरह के मजेदार प्रोजेक्ट की तलाश रहती है जो दुनियाभर के दर्शकों को ध्यान में रखकर कहानी बताए और इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर हम बेहद उत्साहित हैं।”