कोलंबो, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पी. सारा ओवल स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 163 रनों पर समेटते हुए मैच में दमदार वापसी कर ली।
दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं और कैरेबियाई टीम पर 113 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
कौशल सिल्वा 31 और दिनेश चांडिमल पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस (39) के रूप में श्रीलंका दो विकेट गंवा चुका है।
वेस्टइंडीज ने पदार्पण मैच खेल रहे जोमेल वारिकैन (67/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर श्रीलंका की पारी गुरुवार को 200 रनों पर समेट दी थी।
हालांकि कैरेबियाई बल्लेबाज गेंदबाजों की मेहनत का लाभ नहीं उठा सके। पहले दिन चार रन पर नाबाद लौटे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (48) वेस्टइंडीज के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
मार्लन सैमुअल्स (13) ही कुछ देर तक ब्रेथवेट का साथ दे सके। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी हुई।
श्रीलंका के लिए धम्मिका प्रसाद ने चार, दिलरुवन परेरा ने तीन मिलिंडा सिरिवर्दाना ने दो और रंगना हेराथ ने एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज पहला टेस्ट हारकर दो मैचों की श्रृंखला में पहले ही 0-1 से पीछे है।