कोलकाता, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक संदिग्ध एजेंट को हिरासत में लिए जाने के दो दिन बाद जासूसी के आरोप में उसके भाई जफ्फार खान को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोमवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) का एजेंट होने के संदेह में एसटीएफ ने शनिवार को अख्तर खान को हिरासत में लिया था।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, “अख्तर से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि जफ्फार भी जासूसी में संलिप्त था। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।”
अधिकारी ने कहा, “हमें उसके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।”
पुलिस ने अख्तर के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 1.70 लाख रुपये के नकली भारतीय नोट बरामद करने का दावा किया है, जिसे रविवार को 29 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
कई नामों से प्रचलित अख्तर ने कोलकाता में साकी (शराब परोसने वाले) का काम करते हुए पाकिस्तान के लिए कई खुफिया जानकारियां जुटाई । माना जा रहा है कि साल 2008 में भारत आने से पहले वह 1985 से ही पाकिस्तान के कराची में रह रहा था।