कोलकाता, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां नशीली दवाओं की तीन हजार से ज्यादा टैबलेट जब्त कर एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, यह गिरोह अमेरिका और कनाडा में मादक पदार्थो के ऑनलाइन व्यापार में संलिप्त था।
एनसीबी कोलकाता इकाई के जोनल निदेशक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “एनसीबी कोलकाता टीम ने बुधवार को ड्रग्स डीलर गणेश पान और सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनसे छह नशीली पदार्थो की 3,161 टैबलेट जब्त कीं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 10 से 15 लाख के बीच है।”
उन्होंने कहा, “ड्रग्स अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को शहर में स्थित कॉल सेंटर ड्रीम एडवंट सर्विस के जरिए बेचा जाना था और कुरियर द्वारा मुहैया कराया जाना था। कॉल सेंटर के मालिक क्लेमेंट फिलिप्स को भी गिरफ्तार किया गया है।”