कोलकाता, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। किराया बढ़ाने की मांग के साथ टैक्सी चालकों की हड़ताल के कारण शहर के 40 हजार से अधिक टैक्सियों का परिचालन गुरुवार को नहीं हुआ, जिससे सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ।
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) द्वारा घोषित हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। चालकों ने कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों में परिचालन रोक दिया है।
हड़ताल के कारण हवाईअड्डे और हावड़ा रेलवे स्टेशनों पर यात्री लंबे समय तक फंसे रहे।
दो दिवसीय हड़ताल को बंगाल टैक्सी एसोसिएशन का भी समर्थन मिल गया है।
इस दौरान सरकारी बसें और मेट्रो रेलगाड़ी ठसाठस भरी रहीं।
हड़ताल से पैदा हुई समस्या को कम करने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त बसों को सेवा पर लगाया है।
किराया संरचना संशोधित करने की मांग के अतिरिक्त टैक्सी संचालक संघ रेडियो कैब संचालकों और निजी कंपनियों को और परमिट दिए जाने का भी विरोध कर रहे हैं।
सीटू के नेता अनादि साहू ने कहा कि संचालक संघों ने कई बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन उन्होंने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया।