गोयांग (दक्षिण कोरिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कोस्टा रिका की फुटबाल टीम के अंतरिम कोच रोनाल्ड गोंजालेज ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दक्षिण कोरिया के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
गोयांग (दक्षिण कोरिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कोस्टा रिका की फुटबाल टीम के अंतरिम कोच रोनाल्ड गोंजालेज ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दक्षिण कोरिया के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
दक्षिण कोरिया की टीम अपने नए मुख्य कोच पाउलो बेंतो के मार्गदर्शन में पहला मैच खेलेगी।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कोस्टा रिका का सामना गोयांग स्टेडियम में दक्षिण कोरिया से शुक्रवार को होगा।
गोंजालेज ने कहा कि उनके विश्लेषण के तहत बेंतो की फुटबाल टीम 4-3-3 के प्रारूप में आक्रामक और तीव्र खेल खेलेगी।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि कल कौन खेलने जा रहा है लेकिन दक्षिण कोरिया कोई आसान प्रतिस्पर्धी नहीं है।”
गोंजालेज ने कहा, “भले ही उस टीम का कोच बदल गया हो, लेकिन टीम के खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभा नहीं बदली है। उन्हें अपने प्रशंसकों से अच्छा समर्थन प्राप्त है।”
कोस्टा रिका की 23 सदस्यीय टीम में रियल मेड्रिड के गोलकीपर केलोर नवास और सांतोस के फारवर्ड ब्रेयान लुइज जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं लेकिन विश्व कप में खेलने वाले नौ खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।