नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) ने अपनी सालाना फोटो पत्रकारिता पहल ‘क्लिक राइट्स’ लॉन्च की है। देश में पांच साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के सामने स्वास्थ्य एवं पोषण की चुनौतियों को दर्शाती तस्वीरों की प्रदर्शनी 12 मेट्रो स्टेशनों पर लगाई जाएंगी। चार साल से चल रही यह प्रदर्शनी क्राई की स्वस्थ रहें, स्वास्थ्य प्रदान करें अभियान का एक हिस्सा है जो बच्चों को जीवन की स्वस्थ शुरूआत देगी।
लांच के अवसर यह प्रदर्शनी तीन मेट्रो स्टेशनों जनकपुरी वेस्ट, शाहदरा और उत्तम नगर ईस्ट पर लगाई गई है और अगले दो दिनों में यह बाकी नौ और मेट्रो स्टेशनों पर लगा दी जाएगी। यह प्रदर्शनी 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।
क्राई की क्षेत्रीय निदेशक (नॉर्थ) सोहा मोइत्रा ने कहा, “क्राई के फोटो पत्रकारिता अभियान का यह पांचवा साल है। यह लोगों को उन मुद्दों की जानकारी देता है जिनसे बच्चे जूझ रहे हैं। इस साल यह अभियान पांच साल से कम उम्र के बच्चों और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण पर प्रकाश डाल रहा है। तरक्की और विकास इसी आयु वर्ग में चरम पर होता है और उचित पोषण, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा एवं प्रेरक माहौल बाद के विकास की नींव रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन, 12 से 23 महीनों के 56 प्रतिशत बच्चे इम्यूनाइज्ड नहीं होते हैं, 48.4 प्रतिशत (छोटे कद के) कुपोषित होते हैं। इसलिए, क्लिक राइट्स के जरिए हमारा लक्ष्य लोगों तक पहुंचकर उन्हें यह संदेश देना है कि हरेक बच्चे को स्वस्थ शुरूआत की जरूरत है और इस चरण में यह अवसर गंवा देने पर दोबारा नहीं आ सकता।”
क्राई फोटोग्राफी स्वयंसेवकों से ट्रेनिंग के साथ क्राई द्वारा निर्दिष्ट इलाकों के बच्चों से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर्स को मदद मिली है। इन बच्चों को अपने भाई-बहनों की दैनिक जिंदगी के फोटोग्राफ लेने के लिए कैमरे दिए गए। कई बच्चे तो स्कूल कभी नहीं गए, क्योंकि उन पर अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल की जिम्मेदारी थी।
फोटोग्राफ को 12 मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्षित किया जाएगा जिनमें शाहदरा (लाइन-1), कश्मीरी गेट (लाइन-1/2), विश्वविद्यालय (लाइन-2), चांदनी चौक (लाइन-2), चावड़ी बाजार (लाइन-2), नई दिल्ली (लाइन-2), राजीव चैक (लाइन-2), उत्तम नगर ईस्ट (लाइन-3), जनकपुरी वेस्ट (लाइन-3), आनंद बिहार आईएसबीटी (लाइन-4), मंडी हाउस (लाइन-3/6), आईटीओ (लाइन-6) शामिल हैं।