लॉस एंजेलिस, 23 मार्च (आईएएनएस)। गायक क्रिस ब्राउन की छह साल की परिवीक्षा अवधि समाप्त हो गई। उन्हें पूर्व प्रेमिका रिहाना के उत्पीड़न के मामले में 2009 में सजा सुनाई गई थी।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, लॉस एंजेलिस के जिला अटॉर्नी ने शुक्रवार को कहा कि 25 वर्षीय क्रिस ब्राउन की परिवीक्षा अवधि पूरी हो चुकी है। न्यायाधीश जेम्स ब्रैडलीन ने पाया कि क्रिस ने आधिकारिक रूप से 1,000.5 घंटे की सामुदायिक सेवा भी पूरी की है और परिवीक्षा अवधि का भी उन्होंने कोई उल्लंघन नहीं किया है।
न्यायालय का फैसला आने के बाद क्रिस ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी परिवीक्षा अवधि समाप्त। ईश्वर का धन्यवाद।”
क्रिस के वकील मार्क गेरागोस ने कहा, “मुझे आज से ज्यादा खुशी नहीं हुई। क्रिस ब्राउन पर मुझे गर्व है।”
क्रिस ने रिहाना के साथ आठ फरवरी 2009 को मारपीट की थी, जिसके बाद उन पर रिहाना के साथ शारीरिक उत्पीड़न और आपराधिक धमकियां देने के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे। जून 2009 में उन्हें दोषी पाया गया था और उन्हें सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई थी। बीते छह सालों में क्रिस को कई दफा न्यायालय में उपस्थित होकर यह साबित करना पड़ा था कि परिवीक्षा अवधि का उल्लंघन नहीं करते हुए वह ईमानदारी से सजा पूरी कर रहे हैं।
क्रिस ने ट्विटर पर लिखा, “उम्मीद करता हूं कि यह न्यायालय में मेरा आखिरी दिन हो.. मेरे लिए दुआ करें।”