नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को एनडीएमसी के एक अधिकारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस से क्लीनचिट मिलने के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को पुलिस कार्रवाई पर उंगली उठाई और मामले में एक अन्य भाजपा सांसद सहित उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
एनडीएमसी के एस्टेट ऑफिसर-कानूनी सलाहकार एम. एस. खान की पिछले माह भाड़े के हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक होटल का मालिक रमेश कक्कड़ इस हत्या में मुख्य आरोपी है। आरोप है कि उसने खान को रास्ते से हटाने के लिए भाड़े पर हत्यारों को बुलाया था।
‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा, “हमने एनडीएमसी उपाध्यक्ष तंवर के खिलाफ पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने खान को हटाने की मांग करते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग को एक पत्र लिखा था। तो फिर दिल्ली पुलिस उन्हें क्यों बचा रही है? पुलिस भाजपा के प्रवक्ता की तरह काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस तंवर और भाजपा सांसद महेश गिरी को बिना पूछताछ किए क्लीन चिट नहीं दे सकती है। आप नेता ने आरोप लगाया कि महेश गिरी भी इस हत्या में संलिप्त हैं।
दिलीप ने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तंवर व गिरी से पूछताछ नहीं की। उन्हें उपयुक्त जांच के बिना बेकसूर साबित नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि खान हत्याकांड में दो तरह की सुपारी दी गई थीं। एक इस बात के लिए थी कि खान जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसे प्रभावित किया जाए। जब यह असफल हो गई तो फिर खान को जान से मारने की सुपारी दी गई।
आप नेता ने तंवर व गिरी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा, “उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उनके कॉल रिकॉर्ड की जांच होनी चाहिए एवं खाते सील किए जाने चाहिए। उनसे पूछताछ से संबंधित तथ्यों का सार्वजनिक किया जाना चाहिए और अदालत में पेश किया जाना चाहिए।”
आरोप है कि कक्कड़ ने खान को 140 करोड़ रुपये के होटल विवाद में उनका पक्ष लेने के लिए तीन करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। इसे खान ने ठुकरा दिया था जिसके परिणामस्वरूप उनकी हत्या कर दी गई।