मेक्सिको में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की उपप्रतिनिधि एलिसन सटन ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये 2.6 करोड़ बच्चे स्वास्थ्य देखरेख और शिक्षा जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बच्चों की सुरक्षा के समक्ष चुनौतियों (विशेष रूप से हिंसा) को स्वीकार करते हुए ‘कलर योर राइट्स’ के तीसरे संस्करण की पेशकश की। ‘कलर योर राइट्स’-बच्चों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा, “बच्चों और किशोरों को अपने स्वयं के घरों, अपने समुदायों और स्कूलों में हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में बच्चों के समक्ष बहुत चुनौतियां हैं।”
सटन ने बच्चों को बेहद विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षित करने के लिए 2015 में मेक्सिको सरकार द्वारा शुरू किए गए नेशनल सिस्टम फॉर कंप्रेहेंसिव प्रोटेक्शन कार्यक्रम की प्रशंसा की।