मैनचेस्टर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने ईपीएल में शानदार आगाज करने पर अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना की है।
ईपीएल विजेता रह चुकी सिटी ने लीग के मौजूदा सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए अब तक खेले गए सभी आठ मैचों में जीत हासिल की है।
इसमें ईपीएल में खेले गए पांच मैच शामिल हैं।
ईपीएल की पदक तालिका में सिटी 15 अंकों के साथ इस समय शीर्ष पर है।
गुआर्डियोला ने भी स्वीकार किया है कि वह इससे आश्चर्यचकित हैं कि किस तरह सिटी के खिलाड़ियों ने बेहद सहज तरीके से सत्र में लगातार प्रगति की है।
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के पूर्व कोच ने कहा, “मैं सच कहना चाहता हूं कि यह काफी जल्दी हुआ है और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैं इस बात से हैरान हूं कि खिलाड़ी किस तरह इस स्तर पर खेल पा रहे हैं। सभी ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक अवसर बनाए।”