रियो डी जनेरियो, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेरू के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो ने साओ पाउलो के फ्लामेंगों के साथ हुए गोल रहित मुकाबले के बाद उरुग्वे के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो को फटकार लगाई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुएरेरो ने लुगानो पर ब्राजील सेरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में कोहनी से मारने का आरोप लगाया।
फ्लामेंगो और साओ पाउलो का मुकाबला शनिवार को मोरुम्बी स्टेडियम में हुआ। इस मैच के बाद गुएरेरो ने उरुग्वे के खिलाड़ी लुगाने से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
मुकाबले के बाद गुएरेरो ने संवाददाताओं को बताया, “आप इस टेलीविजन में इस पल को दोहराए जाने के दौरान देख सकते हैं कि उन्होंने मुझे कोहनी से मारा। मैं अब और कुछ नहीं कहने वाला, लेकिन मुझे लगता है कि रेफरी को और थोड़ा सक्रिय होना चाहिए था। इस तरह के कृत्य स्वीकार्य नहीं हैं।”
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर लुगानो ने कहा, “वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। फुटबाल के लिए दो खिलाड़ियों में संघर्ष के दौरान ऐसा अक्सर होता है।”