गांधीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के भरूच जिले में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) उर्वरक के एक संयंत्र में गैस रिसाव से कम से कम चार कर्मचारियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
गांधीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के भरूच जिले में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) उर्वरक के एक संयंत्र में गैस रिसाव से कम से कम चार कर्मचारियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
हादसा दाहेज के पास राहियाद गांव की फैक्टरी के टोल्यूनी डी-इसोसाइनेट (टीडीआई) संयंत्र में हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात संयंत्र से विषैली गैस पाइप लाइन से लीक हुई। इससे दर्जन भर श्रमिक प्रभावित हुए।
इनमें से चार की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 14 अन्य स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।
गैस रिसाव के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कारखान इंस्पेक्टर वी.जे.गांधी ने बताया कि अधिकारी गैस लीक की जांच कर रहे हैं।
इस बीच, जिले के कांग्रेस राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है, इसके साथ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात भी कही है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती प्रभावित मजदूरों को उचित चिकित्सीय सेवा प्रदान की जानी चाहिए।
पटेल के मुताबिक, यह घटना अधिकारियों की लापरवाही दर्शाती है।