गुरदासपुर (पंजाब), 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरी पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो जारी है।
पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गुरदासपुर से 30 किलोमीटर दूर चकरी सीमा के आसपास गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। यहां संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
पाकिस्तान के साथ अतंर्राष्ट्रीय सीमा से सटे बीएसएफ शिविर पर सोमवार को गोलीबारी की गई। बीएसएफ जवानों ने आठ से 10 लोगों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया।
सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी रविवार रात लगभग दो बजे शुरू हुई।
घुसपैठिए सीमा पार कर चुके थे, लेकिन कांटेदार बाड़ के पीछे थे। उन्हें चुनौती दी गई, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया, “उन्होंने बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी की। हमारे जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर गोलीबारी की, जिससे घुसपैठियों को लौटना पड़ा। क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।”
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद सेना द्वारा पीओके में किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बढ़ने के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों के लगभग 1,000 गांवों को खाली कराने के आदेश दिए गए हैं।