मेलबर्न, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत के क्वार्टर फाइनल मैच से एक दिन पहले बुधवार को अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की। अरुण ने तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की विशेष तौर पर सराहना की।
अरुण ने कहा कि समी का भविष्य उज्जवल है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है।
गौरतलब है कि समी विश्व कप में अब तक पांच मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं और सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर बुधवार को अरुण के हवाले से कहा गया है, “वह (समी) अब तक बेहद शानदार रहे हैं। समी इस समय दुनिया के उन कुछ चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं, जिनका गेंद फेंकते समय गेंद छोड़ने का एक्शन सर्वश्रेष्ठ है।”
भारतीय टीम गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी।
अरुण ने कहा, “समी जब गेंदबाजी करते हैं तो गेंद डिलिवर करते समय और पिच पर पड़ने के समय गेंद की सीम पोजीशन शानदार अंदाज में रही है। उनका भारतीय टीम में भविष्य काफी उज्जवल है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है।”
विश्व कप में खेले पांचों मैच में समी शानदार अनुशासन के साथ सधी लाइन-लेंग्थ बरकरार रखते हुए 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निकालने में सफल रहे हैं तथा गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में भी सफल रहे।
अरुण ने कहा, “समी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में समान सीम के साथ गेदंबाजी कर रहे हैं, जो अद्भुत है।”
अरुण ने समी की तारीफ में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रिचर्ड हेडली की टिप्पणी का संदर्भ देते हुए कहा कि एक माहन खिलाड़ी की जुबान से ऐसी तारीफ से अधिक किसी गेंदबाज को और क्या चाहिए।