ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी 5,800,000 डॉलर इनामी कैरियरबिल्डर चैलेंज के तीसरे दिन रविवार को सिर्फ वन अंडर 71 का स्कोर हासिल कर सके और तीसरे स्थान से खिसककर संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर पहुंच गए।
पहले राउंड में 64 का स्कोर कर लाहिड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे, लेकिन दूसरे राउंड में 68 के स्कोर के साथ वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर खिसक गए थे।
रविवार को लहिड़ी के लिए शुरुआत के नौ होल बेहद खराब रहे। पांचवें होल पर बोगी लगाने के बाद वह सातवें होल पर डबल बोगी लगा बैठे। मध्यांतर के बाद हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आठवें और नौवें होल पर लगातार दो बर्डी लगाए।
लाहिड़ी ने इसके बाद 12वें और 14वें होल पर दो और बर्डी हासिल की और तीसरे राउंड तक उनका ओवरऑल स्कोर 13 अंडर 203 का रहा।
इस बीड पहले राउंड में लाहिड़ी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे अमेरिका के जेसन डफनर ने तीसरे दौर में भी शानदार प्रदर्शन किया और 64 का स्कोर करते हुए लाहिड़ी से पूरे 10 स्ट्रोक की बढ़त ले ली है।
डफनर दूसरे स्थान पर मौजूद हमवतन खिलाड़ी जैमी लवमार्क से दो स्ट्रोक आगे हैं।
डफनर ने तीसरे राउंड के शुरुआती नौ होल पर कुल सात बर्डी हासिल किए। मध्यांतर के बाद डफनर ने दो बर्डी और लगाए, हालांकि इस बीच वह दो शॉट भी चूके।
तीसरे राउंड के बाद डफनर ने कहा, “मैं अच्छा खेल रहा हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं हो रही। मैं बहुत ही सहजता के साथ खेल रहा हूं।”