इरिन (विसकोंसिन), 19 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी ब्रूक्स कोएप्का ने अमेरिकी ओपन के तौर पर अपना पहला बड़ा खिताब जीता है।
कोएप्का ने चौथे और अंतिम दिन रविवार को पांच अंडर 67 का स्कोर करते हुए यह खिताब अपने नाम किया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोएप्का चौथे दिन इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड और हमवतन जस्टीन थॉमस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान के साथ कोर्स पर उतरे थे।
उन्होंने चौथे दिन छह बर्डी लगाईं और कुल 16 अंडर 272 का स्कोर हासिल किया।
अमेरिकी ओपन की वेबसाइट ने कोएप्का के हवाले से लिखा है, “अमेरिका में अपना पहला बड़ा खिताब जीतना मेरे लिए विशेष अहसास है। फादर्स डे के दिन उम्मीद है यह ट्रॉफी काम करेगी। मुझे उम्मीद है कि इसके बाद कई ट्रॉफी जीतूंगा।”
ब्रायन हरमन 72 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जापान के हिडेकि माटसुयामा भी हरमन के साथ दूसरा स्थान साझा किया।