अंताल्या (तुर्की), 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और एस. एस. पी. चौरसिया का तुर्किश एयरलाइंस ओपन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
चौरसिया रविवार को अंतिम राउंड के बाद जहां संयुक्त रूप से 47वां स्थान हासिल कर सके, वहीं लाहिड़ी संयुक्त रूप से 62वें स्थान पर रहे।
चौरसिया ने चौथे राउंड में चार बर्डी लगाए, हालांकि दो बोगी लगाकर वह 69 का स्कोर कर सके और उनका ओवरऑल स्कोर तीन अंडर 281 रहा।
वहीं लाहिड़ी ने चौथे राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एकमात्र बोगी लगाते हुए पांच बर्डी हासिल किए। लाहिड़ी ने चौथे राउंड में 67 का स्कोर किया और उनका ओवरऑल स्कोर पार 284 रहा।
चौरसिया इस टूर्नामेंट से 28,401 यूरो की ईनाम राशि अर्जित करने में सफल रहे, वहीं लाहिड़ी के खाते में 11,415 यूरो की राशि आई।
डेनमार्क के थोर्बजर्न ओलेसेन ने 20 अंडर 264 का ओवरऑल स्कोर करते हुए खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड के डेविड होर्सी दूसरे और चीन के ली हाओटोंग तीसरे स्थान पर रहे।