नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पैनासोनिस ओपन इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण बढ़ी हुई इनामी राशि के साथ दिल्ली गोल्फ क्लब में अगले महीने खेला जाएगा।
पैनासोनिक ओपन इंडिया के पांचवें संस्करण की इनामी राशि को बढ़ाकर चार लाख डॉलर कर दिया गया है।
पांच से आठ नवंबर के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट एशियन टूर एवं भारतीय प्रोफेशनल गोल्फ टूर (पीजीटीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
भारत के मौजूदा शीर्ष खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने 2011 में हुए पैनासोनिक ओपन के पहले संस्करण में ही अपने करियर का पहला एशियन टूर खिताब जीता था।
उसके बाद से लाहिड़ी एशियन टूर में कुल छह खिताब जीत चुके हैं और इस समय एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर हैं।
पैनासोनिक इंडिया के ब्रांड एवं विपणन संचार प्रमुख सार्थक सेठ ने कहा, “पिछले चार वर्षो में पैनासोनिक इंडिया ओपन ने शानदार सफलताएं अर्जित की हैं। यह टूर्नामेंट हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पांचवें संस्करण के लिए इस बार इनामी राशि एक लाख डॉलर बढ़ाकर चार लाख डॉलर कर दी गई है।”