पणजी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की गोवा इकाई अगले हफ्ते सहिष्णुता की शपथ लेगी।
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष लुइजिन्हो फलेरियो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम नागरिकों के बीच एकता, शांति, सद्भाव और भाईचारे के सिद्धांतों को संजोने और इनकी रक्षा के लिए सहिष्णुता की शपथ लेंगे।”
शपथ पणजी से 35 किलोमीटर दूर दक्षिण गोवा के मरगाव में लोहिया मैदान पर ली जाएगी। यह शपथ पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर ली जा रही है।
फलेरियो ने कहा, “एक चेतनशील नागरिक समाज का हिस्सा होने की वजह से हम लोगों को बांटने के परेशान करने वाले एजेंडे के प्रति मूकदर्शक नहीं बने रह सकते। असहिष्णुता, नफरत, बदला को रोकने की जरूरत है। अपने देश में सबको साथ लेकर चलने के विचार के हित में इन सभी बातों को आगे बढ़ने से पहले ही खत्म कर देने की जरूरत है।”
फलेरियो कांग्रेस कार्यसमिति के भी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की कोशिश राज्य में रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा चलाए जा रहे कांवेंट स्कूलों को निशाना बनाने की है।
गोवा की कुल आबादी में 30 फीसदी हिस्सा ईसाई समुदाय का है।
फलेरियो ने कहा कि सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के एक बड़े नेता कांवेंट स्कूलों के खिलाफ हल्ला मचा रहे हैं।
फलेरियो ने कहा, “वे लोग गोवा में कांवेंट स्कूलों पर हमले कर पहले से ही माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकना होगा।”
अंप्रैल में राज्य सरकार के मंत्री और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता दीपक धवलीकर ने कहा था, “कांवेंट स्कूल जाने वाले बच्चे भारतीय संस्कृति के बारे में नहीं सीखते। अब वक्त आ गया है कि हिंदू बच्चों को हिंदू संस्कृति के बारे में बताया जाए।”