पणजी, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई ने सोमवार को कहा कि उसने नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सम्मान में प्रस्तावित ‘विजय जुलूस’ स्थगित कर दी है।
दक्षिणी गोवा से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य नरेंद्र सवइकर ने मीडिया को बताया, “रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर महत्वपूर्ण बैठकों में व्यस्त हैं, इसलिए वह कल (मंगलवार) गोवा नहीं आ पाएंगे। इसलिए हमने (मंगलवार को होने वाली) ‘विजय जुलूस’ स्थगित कर दी है।”
सवइकर ने यह नहीं बताया कि जुलूस कब तक के लिए स्थगित की गई है।
पर्रिकर दोपहिया वाहनों पर सवार अपने 9,000 समर्थकों के साथ रैली में शामिल होने वाले थे। जुलूस वास्को में स्थित डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से लेकर पणजी तक होनी थी।
वह पणजी में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे।
जुलूस के समय को लेकर केवल विपक्ष ने ही नहीं, बल्कि भाजपा के गठबंधन सहयोगियों ने भी आलोचना की थी। कुछ ने आरोप लगाया था कि भाजपा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार सेना द्वारा की गई कार्रवाई का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है।