पणजी, 28 सितंबर (आईएएनएस)। गोवा में सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को केरल से 25.6 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सीमा शुल्क विभाग की गोवा इकाई ने एक बयान में कहा कि केरल के कासरगोड जिले के रहने वाले अनवर रहमान को सीमा शुल्क की एयर इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया। उस दौरान वह दुबई जाने के लिए एयर अरबिया विमान पर सवार था।
विदेशी मुद्रा की बुधवार की विनिमय दरों के अनुसार, व्यक्ति के पास से जब्त अमेरिकी मुद्रा सहित जब्त कुल विदेशी मुद्रा की कीमत 25.6 लाख रुपये थी।