लंदन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता ह्यू ग्रांट कहते हैं कि उनकी पूर्व प्रेमिका अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ली उनकी जिगरी दोस्त हैं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 54 वर्षीया ग्रांट ने टीवी शो ‘वॉच व्हाट हैपंस लाइव’ में हर्ली के साथ अपने तालमेल के बारे में बातें साझा की।
ग्रांट से जब हर्ली के साथ उनके प्रेम संबंध के असफल रहने के बारे में सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा, “दरअसल, मजेदार बात यह है कि हमारा रिश्ता सफल रहा था। वह अब भी मेरी जिगरी दोस्त हैं। किसी भी परेशानी में मैं जिस व्यक्ति को सबसे पहले याद करता हूं वह हर्ली है।”
ग्रांट और हर्ली 13 सालों तक रिश्ते में रहने के बाद 2000 में अलग हो गए थे।