लॉस एंजिलिस, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता टॉम हैंक्स ने फिल्म ‘ग्रेहाउंड’ के लिए लेखन किया है, जो द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन एरॉन सिनिडर करेंगे। इस फिल्म में संभवत: हैंक्स भी भूमिका निभाएंगे।
वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का निर्माण के लंबे समय से प्लेटोन पिक्चर्स के गेरी गोट्जमैन करेंगे। वह हैंक्स के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं और उनकी कई फिल्मों का निर्माण सहयोगी रहे हैं।
हैंक्स इस फिल्म में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो नौसेना के ‘ग्रेहाउंड’ नामक लड़ाकू जहाज का कप्तान है। उसे दुश्मन के साथ मुकाबला करना है और अपने मन के संदेहों के साथ भी।
हैंक्स ने इससे पहले लेखक के रूप में ‘लैरी क्रान’ और ‘द थिंग यू डू’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
रजत पटल पर हैंक्स अपनी अगली फिल्म ‘इंफर्नो’ में नजर आएंगे, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।