चंडीगढ़ ,18 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राजदूत चो ह्यून महावाणिज्यदूत कार्यालय की शुरुआत के सिलसिले में 22 दिसंबर से चंडीगढ़ की यात्रा पर जाएंगे। रविवार को इसकी घोषणा की गई।
अपनी यात्रा के दौरान वह चंडीगढ़ के आसपास विभिन्न अन्य संस्थानों और व्यापार सुविधाओं की यात्रा पर भी जाएंगे, जिससे सांस्कृतिक, शैक्षिक, व्यापार और अपने देश और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच निवेश संबंधों को मजबूत बनाया जा सके।
एक कोरियाई दूतावास ने अपने एक बयान में बताया कि चंडीगढ़ में महावाणिज्यदूत कार्यालय के खुलने से इलाके में दूतावास संबंधी कार्य आसानी से हो सकेगा।
ह्यून ने कहा कि सिग्मा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष जगदीश सिंह को औपचारिक रूप से चंडीगढ़ के सबसे पहले महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्ति किया जाएगा। सिग्मा ग्रुप एकमात्र ऑटो कंपोनेंट के अग्रणी निर्माता और निर्यातक है।