कंपनी के साथ करार के चलते सांचेज, दक्षिण अमेरिका में हुआवे के प्रचार अभियान का चेहरा होंगे।
करार के मुताबिक, सांचेज चीन की कंपनी के प्रचार में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल की तरफ से खेलने वाले फारवर्ड खिलाड़ी ने कहा, “इस करार से मैं काफी खुश हूं और आशा है कि यह काफी लंबे समय तक होगा।”
सांचेज ने कहा कि वह पी8 मोबाइल फोन निर्माता कंपनी से परिचित हैं।
उन्होंने कहा, “हुआवे, आर्सेनल टीम के प्रायोजकों में से एक है और इस पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।”