यह सत्र रविवार को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्र के आगाज के दौरान भी जारी रहेगा।
चीन की पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यु झेंगशेंग ने देश के प्रमुख राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए इकट्ठा हुए 2,000 से अधिक राजनीतिक सलाहकारों के लिए रिपोर्ट पेश की।
इस बैठक के उद्घाटन सत्र में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के शीर्ष नेता शी जिनपिंग, ली केकियांग, झांग डेजियांग, लिउ युनशान, वांग किशान और झांग गाओली ने हिस्सा लिया।