पीड़ित व्यक्ति (67) प्रांत की राजधानी शेनयांग के टिक्सी जिले में रहता है। कुछ बीमार मुर्गो को फॉर्म से हटाने के दो या तीन दिन के बाद वह बुखार से पीड़ित हो गया।
पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
चीन में साल 2013 में मानव के एच7एन9 से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया था। ऐसे मामले प्राय: ठंड तथा बसंत के मौसम में सामने आते हैं। व्यापक पैमाने पर यह संक्रमण नहीं होता, बल्कि छिटपुट रोगी सामने आते हैं।
एच7एन9 के अन्य तीन मामले इस सप्ताह की शुरुआत में बीजिंग व तिआनजिन में सामने आए हैं।