काईशिन मीडिया कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित और वित्तीय सूचना सेवा कंपनी मार्किट द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किए गए काईशिन जनरल चाइना मैन्यूफैक्च रिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की रीडिंग अगस्त महीने में 47.3 रही, जो जुलाई में 47.8 पर थी।
रीडिंग के 50 से ऊपरी रहने का मतलब उद्योग में विस्तार और रीडिंग के 50 से नीचे रहने का मतलब उद्योग में संकुचन या गिरावट होता है।
अगस्त में लगातार छठे महीने यह सूचकांक 50 से नीचे दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर चीन के आधिकारिक पीएमआई की रीडिंग भी अगस्त में 50 से नीचे 49.7 दर्ज की गई, जो जुलाई में 50 पर थी और अगस्त 2012 के बाद निचले स्तर पर है। आधिकारिक आंकड़ा नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स और चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग द्वार मिल कर जारी किया जाता है।
काईशिन चाइना जनरल सर्विसिस बिजनेस एक्टिविट इंडेक्स भी अगस्त में 51.5 पर रहा, जो जुलाई में 53.8 पर था।