नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के उपाध्यक्ष फैन चांगलोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें दोनों देशों के बीच बढ़ रहे सैन्य संबंधों के बारे में अवगत कराया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “जनरल फैन चांगलोंग ने प्रधानमंत्री को भारत व चीन के बीच बढ़ रहे सैन्य संबंधों से अवगत कराया।”
मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए सीमा क्षेत्र में शांति व सौहार्द बरकरार रखने को लेकर रणनीतिक विश्वास को बढ़ाना महत्वपूर्ण है।
दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने साल 2016 में भारत में होनेवाले इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में पीएलए नेवी की भागीदारी का स्वागत किया।