बीजिंग, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के सिचुआन प्रांत में बुधवार को भारी बारिश की वजह से चेंगदू शुआंगल्यू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब 9,000 लोग फंसे रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि 34 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, 98 देरी से हैं और 30 उड़ानों को वैकल्पिक हवाईअड्डों पर उतारा गया है।
शहर में तड़के 3 बजे से 5 बजे व फिर सुबह 10.30 बजे आंधी व बारिश ने दस्तक दी। पूरे शहर में भारी बारिश हुई, जिससे हवाईअड्डे को दो बार अस्थायी रूप से बंद करने को मजबूर होना पड़ा।
इस गर्मी में सिचुआन में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बारिश के लगातार जारी रहने पर लोगों को आपदा के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।