बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। थाईलैंड की राजधानी में सोमवार रात हुए विस्फोट की चीन ने मंगलवार को कड़ी निंदा की। विस्फोट में चीन के छह नागरिकों सहित 20 लोगों की मौत हो गई।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने एक बयान में कहा, “हम पीड़ितों व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं।”
यह विस्फोट रातचाप्रासॉन्ग चौराहे पर स्थित इरावन मंदिर के पास रात सात बजे हुआ, जो घरेलू व विदेशी पर्यटकों के लिए एक मशहूर पर्यटन गंतव्य है।
हुआ ने कहा कि विस्फोट में हांगकांग के दो पर्यटकों सहित छह चीनी पर्यटक मारे गए, जबकि चीन के 22 से अधिक पर्यटक घायल हो गए।
हुआ ने कहा कि विस्फोट के बाद चीन के विदेश मंत्रालय तथा थाईलैंड में चीन के दूतावास ने आपात प्रतिक्रिया की शुरुआत कर दी।
उन्होंने कहा कि चीनी दूतावास थाईलैंड सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और घटना की जांच, कारणों की पड़ताल तथा घायलों के हर संभव इलाज के लिए थाई अधिकारियों से अनुरोध किया है।
थाईलैंड में चीन के नागरिकों व संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रभावी उपाय करने के लिए चीन ने थाई सरकार से अनुरोध किया है।
हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने थाईलैंड में चीन के नागरिकों से संबंधित सूचनाएं इकट्ठी करने व सुरक्षा हालात के जायजे के लिए मंगलवार सुबह अंतर-मंत्रालयी समन्वय बैठक बुलाई थी।