चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएनजी के गवर्नर-जनरल माइकल ओगियो एक-दूसरे को बधाई संदेश दिए।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि 1976 में जब से चीन और पीएनजी ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की है तब से द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
शी से जुलाई में चीन यात्रा पर पहुंचे पीएनजी के प्रधानमंत्री पीटर ओ’नील से भी मुलाकात की थी। तब दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान और संयुक्त विकास के आधार पर सामरिक साझेदारी मजबूत बनाने और इसे विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।