राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग (एनएमसी) के अनुसार, शानदोंग, हेनान, शांक्सी और जियांगसू प्रांत शनिवार तक धुंध की चपेट में रहेंगे।
पश्चिमोत्तर चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी शियान में मंगलवार को वायु प्रदूषण के लिए चेतावनी जारी की गई और शहर के 60 फीसदी निर्माणाधीन स्थलों पर काम-काज बंद करवा दिया गया।
शानदोंग प्रांत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रांत के कम से कम 13 शहर शुक्रवार से ही धुंध की चपेट में हैं।
एनएमसी ने येलो अलर्ट जारी किया और बच्चों, बूढ़ों और अन्य नागरिकों को श्वांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है।
चीन में चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली है, जिसमें रेड अलर्ट बेहद खराब मौसम के लिए जारी किया जाता है और उसके बाद क्रमश: ऑरेंज अलर्ट, येलो अलर्ट और ब्लू अलर्ट जारी किया जाता है।
एनएमसी के अनुसार, चीन में शनिवार को शीतलहर ने दस्तक दी और इसके साथ ही धुंध के छंटने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिलहाल इसके लिए इंतजार करना होगा।