11 नवंबर को मनाए गए इस कार्यक्रम ने दुनिया भर की मीडिया को चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की ओर आकर्षित किया।
वहीं इस 24 घंटे के कार्यक्रम में 120.7 अरब चीनी युआन (17.8 अरब डॉलर) कमाने वाला ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा समूह विशेष आकर्षण रहा।
आंकड़ों से पता चलता है कि अलीबाबा का टीमॉल और ताओबाओ के लेनदेन में पिछले साल के 91.3 अरब युआन (14.3 अरब डॉलर) में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।