हवाईअड्डे के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 2019 तक पूरा हो जाएगा। बीजिंग और शंघाई के बाद चेंग्दू तीसरा शहर है, जहां दो हवाईअड्डे होंगे।
नया हवाईअड्डा चेंग्दू से 50 किलोमीटर की दूरी पर जियानयांग में है। इसकी लागत 70 अरब युआन (10.7 अरब डॉलर) से अधिक है।
सिचुआन प्रांतीय विकास एवं सुधार आयोग के उपनिदेशक दाई योंगबो के मुताबिक, नए हवाईअड्डे में छह रनवे और टर्मिनल होंगे, जो 1,260,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले हैं।
इसके जरिए वार्षिक तौर पर नौ करोड़ यात्री यात्रा कर सकते हैं।