गृह संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर गृह विभाग जागरूक है। इस मामले में पॉलीग्राफ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, मामले में दोषी को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गोदावरी डहरिया के हत्यारों को अभी तक नहीं पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा किया गया। इस पर लाभचंद बाफना ने कहा कि पुलिस ने अनेक शूटरों को पकड़ अपनी कार्यदक्षता का परिचय दिया है।
सरकार इस पूरे मामले को लेकर सतर्क है दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। स्वतंत्र विधायक आर.के. राय ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। स्वतंत्रत विधायक अमित जोगी ने भी आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
गृहमंत्री की ओर से संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने इस मामले में कहा कि जांच के दौरान विष्णु जोगी नामक व्यक्ति को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, जिसकी लाश गांव के एक तालाब में मिली थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी मौत पुलिस प्रताड़ना से हुई है।