रायपुर, 27 सितंबर (आईएएनएस)। गरियाबंद के पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने घटना के साढ़े पांच साल बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों को रायपुर में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। कथित तौर पर दोनों छुरा के रहने वाले हैं और इनमें से एक पत्रकार है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने सोमवार को इन दोनों संदिग्धों को तमाम सबूतों के आधार पर हिरासत में लिया। इन्हें छुरा से रायपुर लाया गया, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में इनका मेडिकल करवाया गया था।
गौरतलब है कि 23 जनवरी, 2011 को उमेश राजपूत को उनके घर में गोलीमारी गई थी। फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई। सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिस पर न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
हाईप्रोफाइल मामले में तब से सीबीआई जांच कर रही है। मामले की शुरुआती जांच में पुलिस ने जमकर लापरवाहियां बरती। पुलिस पर साक्ष्यों को मिटाने, गायब करने के आरोप भी लगे।