सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि बुधवार को एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने समर्पण किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी नक्सली बुरकापाल सहित कई बड़ी वारदातों में शामिल थे। नक्सलियों ने हथियारों सहित समर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंगलवार को सर्चिग पर निकले डीआरजी और एसटीएफ के जवानों पर वीराभट्टी इलाके में नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी शुरू की। फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। घटनास्थल से एक भरमार एयरगन के साथ नक्सली सामग्री बरामद हुई है।