चेन्नई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता जूनियर एनटीआर की तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जनता गैराज’ ने अपने पहले सप्ताह में विश्व भर में 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म में उनके साथ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल भी हैं।
फिल्म कारोबार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म ने सप्ताह के चार दिनों में ही 50 करोड़ की कमाई कर ली।” फिल्म समीक्षकों और हैदराबाद में हुए बारिश के बावजूद इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है।”
यह फिल्म सिवा कोरोटला ने निर्देशित किया है। इसमें सामंथा और नित्या मेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वहीं त्रिनाथ ने साझा किया कि अमेरिका में फिल्म ने पहले सप्ताह में 14 लाख डॉलर की कमाई की है।