जबलपुर। एमपी के जबलपुर में ग्राम मोहास बरगी स्थित शासकीय हाई स्कूल का संकुल प्राचार्य जिनेश कुमार जैन 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। प्राचार्य श्री जैन द्वारा क्रमोन्नति की फाइल अग्रेषित करने के एवज में उक्त रिश्वत ली जा रही थी।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला चूल्हा गोलाई बरगी में पदस्थ शिक्षक मदनसिंह पिता रामदयाल पंद्रो द्वारा शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूरे कर लिए है। सेवाकाल के पूरे होने के बाद क्रमोन्नति मिलना है। जिसकी फाइल शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी के प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को अग्रेषित करना थी। फाइल अग्रेषित करने के एवज में प्राचार्य श्री जैन द्वारा मदनसिंह पंद्रो से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षक मदनसिंह ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी से की। इसके बाद आज शिक्षक ने सगड़ा चौराहा शास्त्री नगर मेडिकल रोड पहुंचकर प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को चार हजार की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा, कमलसिंह उईके ने दबिश देकर प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही प्राचार्य कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई शुरु कर दी। प्राचार्य जिनेश कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7ए 13(1), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राचार्य जिनेश कुमार जैन के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडऩे जाने की खबर शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बनी रही।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » जबलपुर- संकुल प्राचार्य रिश्वत लेते गिरफ्तार
- » सुप्रीम कोर्ट:हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति में देरी पर सरकार को कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी देने का निर्देश
- » तीनों सेना प्रमुख और CDS रक्षा मंत्रालय पहुंचे,राजनाथ सिंह के साथ होगी अहम बैठक
- » पाकिस्तान ने रात में 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश
- » छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर:ग्रेहाउंड्स के तीन जवान शहीद
- » अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
- » धर्मशाला, लेह , जम्मू , श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट तत्काल बंद
- » एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं टॉपर
- » मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान:PM मोदी के पास हमले का इनपुट था
- » पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन