जम्मू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक आतंकवादी मारा गया।
सेना के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने कहा “कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हमारे सतर्क जवानों ने आज (बुधवार) घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।”
उन्होंने कहा, “कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद एक अभियान शुरू किया गया। अपराह्न दो बजे अज्ञात आतंकवादियों का एक समूह नजर आया, जिसके बाद उन्हें चुनौती दी गई और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।”
कर्नल गोस्वामी ने कहा, “एक आतंकवादी मारा गया, जबकि हमारे लांस नायक गोविंद शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।”
प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में अभियान अब भी जारी है।